Shoonya Writer’s Residency

अगर मैं आपको बोलूँ कि कोई भी लेखक बन सकता है तो आप शायद न मानें। अगर मैं आपको बोलूँ कि हर कोई थोड़ा बहुत क्रिएटिव होता है तो शायद आपको विश्वास न हो। मेरा ऐसा मानना है कि हर कोई कहानी लिख सकता है। कुछ बेसिक जानकारी के बाद हर कोई लिखने की यात्रा पर निकल सकता है।
मैं ये क्लेम तो नहीं करता कि आपको लेखक बना दूँगा लेकिन हाँ इतना विश्वास दिला सकता हूँ कि इस वर्कशॉप के बाद आप अपनी पहली कहानी ज़रूर लिख लेंगे।
अगर आप पहले से लिखते रहे हैं तो भी आपके मन में ये सवाल होंगे कि क्या राइटिंग को फुल टाइम करियर बनाया जा सकता है। या फिर किताब लिखने के बाद क्या करना होता है। ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको इस वर्कशॉप में मिलेंगे।
तो आइए अपनी रूटिंग ज़िंदगी से ब्रेक लेते हैं और चलते हैं हिमांचल। जगह अच्छी है मौहल बढ़िया रहेगा। कुछ आपकी सुनते हैं कुछ अपनी सुनाते हैं।
वर्कशॉप की डिटेल इस ईमेल के साथ आपको मिल जाएगी।

Comments

comments

Leave A Comment

Your email address will not be published.