About me

परिचय

दिव्य प्रकाश दुबे ने 7 बेस्ट सेलर किताबें—‘शर्तें लागू’, ‘मसाला चाय’, ‘मुसाफ़िर Cafe’, ‘अक्टूबर जंक्शन’, ‘इब्नेबतूती’, ‘आको-बाको’और ‘यार पापा’ —लिखी हैं। ‘स्टोरीबाज़ी’ नाम से कहानियाँ सुनाते हैं। दिव्य प्रकाश आवाज़ की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। Audible के लिए ‘पिया मिलन चौक’, ‘दिल लोकल’ और ‘दो दुनी प्यार’ जैसे मशहूर शो प्रस्तुत कर चुके हैं। दस साल कॉरपोरेट दुनिया में मार्केटिंग तथा एक लीडिंग चैनल में कंटेंट एडिटर के रूप में कुछ साल माथापच्ची करने के बाद अब वह एक फ़ुलटाइम लेखक हैं। मुंबई में रहते हैं। मणिरत्नम जी फ़िल्म पोंनियिन सेल्वन के दोनों भागों के साथ ही इम्तियाज़ अली द्वारा बनायी गयी वेब सीरीज़ डॉक्टर अरोरा के डायलॉग डायलॉग लिख चुके हैं। कई नए लेखकों के साथ ‘रायटर्स रूम’ के अंतर्गत फ़िल्म, वेब सीरीज़ और ऑडियो शो विकसित करते हैं।

Author’s Bio

Divya Prakash Dubey, a distinguished author, has penned 7 bestsellers, captivating readers with his literary prowess. His 7 audio shows on Amazon Audible have garnered immense love and popularity. Notably, he has contributed dialogues to the films PS1 & PS2, directed by the renowned Mani Ratnam, and to the web series “Dr. Arora,” created by Imtiaz Ali on Sonyliv.

Having previously excelled as a Corporate Marketing professional and content editor at a leading channel, Divya Prakash now dedicates himself entirely to writing. He crafts compelling narratives for movies, web series, and audio shows through his writer’s room. He represents a new wave of Hindi authors who are reshaping the landscape of literature, rewriting the rules of the game.