TEDx 2017 (XLRI, Jamshedpur)
मैं जब भी कहीं लैक्चर के लिए जाता हूँ और कमरे में बैठते लोगों से पूछता हूँ कि कितने लोग नेशनल अंथेम बजने पर खड़े हो जाते हैं तो ज़्यादातर लोगों का जवाब हाँ होता है। जब मैं ये लोगों से पूछता हूँ कि क्या उनको अपने देश से प्यार है। । इसका जवाब भी ज्यादातर हाँ होता है। इसके बाद मैं असली सवाल पूछता हूँ कि क्या उनको अपनी भाषा से प्यार है। अपनी मदर टंग से प्यार है। अब भी ज़्यादातर लोगों का जवाब हाँ होता है। इसके बाद मैं पूछता हूँ कि इतना प्यार है अपनी भाषा से तो ये बताओ कि अपनी भाषा में अपनी मदर टंग में आखिरी किताब कब पढ़ी थी? इसका सवाल का जवाब ज़्यादातर न होता है। जब आप बोलते हो न ‘I love my country’, कभी सोचा है आपने कि आपके देश में आपकी भाषा भी आती है?
अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं!