किताब लिख ली है – अब क्या करें?

आप में से जो लोग भी अपनी किताब पूरी कर चुके हैं उनको सबसे पहले तो किताब पूरी करने की बधाई!

यकीन मानिए, पहली किताब पूरी कर लेना भी अपने आप में बहुत बड़ा काम है। किताब लिखते हुए ऐसा कई बार लगता है कि किताब पूरी हो ही नहीं पाएगी। कई बार सेल्फ डाउट भी होता है कि जो मैंने लिखा है वो लोगों को पसंद आएगा भी या नहीं।

अब जब आपने अपनी किताब पूरी कर ली है या फिर करने वाले हैं। तो इसके बाद आप किताब का क्या करें? पब्लिशर को कैसे कांटैक्ट करें, कहाँ पर कांटैक्ट करें ये सवाल अहम हो जाते हैं।

  1. सबसे पहले तो आपने जो किताब लिख ली है. उसको कम से कम अपने 5-6 दोस्तों को भेजें। किताब का ड्राफ्ट भेजते हुए बस इस बात का ध्यान रहे कि ये लोग केवल आपकी तारीफ करने वाले लोग न हों। वो लोग आपको अपनी ऑनेस्टओपिनियन बताएं। क्यूंकि कल जब आपकी किताब बाहर आएगी तो लोग ये नहीं सोचेंगे कि आपको बुरा लगेगा या अच्छा वो बस अपनी ओपिनियन बता देंगे।
  2. इसके बाद दोस्तों से मिले हुए फीडबैक के हिसाब से अगर आपको लगता है कुछ बदलना चाहिए तो उसको बदल दें।
  3. About Book: अब किताब के बारे में एक दो पन्ने का synopsis लिखें। आपकी किताब किस बारे में है। याद रखें synopsis लिखते हुए आपको बह नहीं जाना है। ये किताब का वो हिस्सा है जो किताब में आएगा भी नहीं। ये हिस्सा ऐसा होना चाहिये जैसे कि आपको 200 लोगों से भरे हुए कमरे में अपनी किताब के बारे में पाँच मिनट बोलना है। ज़ाहिर सी बात है आप किताब की पूरी कहानी सुना नहीं पाएंगे। आपको ऐसे बताना पड़ेगा जिससे लोग आपकी किताब के बारे में और जानना चाहे। ऐसा समझ लीजिये कि पूरी फिल्म से ट्रेलर निकालना हो।
  4. लेखक के बारे में: देखिये अगर आपकी पहली किताब है तो आपकी लिखाई की वजह से आपको लोग नहीं जानते हैं। इसलिए ये ज़रूरी है कि आप अपने आप को एक ऐसे इंसान के रूप में लोगों के सामने रखें जिसकी कहानी सुनने का मन करे। हर किसी के बारे में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो बहुत यूनीक होता है। जैसे कि सामने वाले को अपने साथ एक लंबे सफर में जाना हो और आपको अपने बारे में कोई ऐसी बात बतानी हो जिससे सामने वाला इंटेरेस्टेड हो जाए।
  5. पब्लिशर को क्या क्या भेजें
  • किताब की synopsis
  • 4 to 5 chapter
  • अपना परिचय
  1. पब्लिशर कैसे ढूँढे: ये काम सबसे आसान है। amazon पर किताब के सेक्शन में जाएँ और अपने मन के हिसाब से किताबें देखें। फिर ये हिसाब लगाएँ जैसी किताब आपकी है वैसी किताबें कौन से पब्लिशर छाप रहे हैं। वहाँ देखेंगे तो किताब के साथ में पब्लिशर की डिटेल्स भी होती है। बस उस पब्लिशर को ऑनलाइन ढूंढकर उनके ईमेल पर या उनके पते पर अपनी मैनुस्क्रिप्ट भेज दें।
  2. Manuscript भेज दी अब क्या करें: आप अकले तो हैं नहीं जिसने किताब भेजी है। अगले 2-3 महीने इस इंतज़ार में बिताएँ कि क्या जवाब आता है। कुछ पब्लिशर जल्दी जवाब दे देते हैं। कुछ पब्लिशर आपको सेल्फ पब्लिश के लिए बोल सकते। किताब की सेल्फ पब्लिशिंग पर मैं अलग से पूरी पोस्ट लिखुंगा।
  3. सब कर लिया अब क्या करें: जब आपने किताब भेज दी है उसके बाद से किताब की मार्केटिंग के बारे में तैयारी शुरू कर दें क्यूंकि आज नहीं कल किताब तो आ ही जाएगी। किताब की मार्केटिंग के बारे में मैंने यहाँ पर पहले ही लिखा है

किताब सफल हो और ज़्यादा  से ज़्यादा लोग आपकी किताब पढ़ें, All the best!

अगर आपको ये आर्टिक्ल अच्छा लगा हो  तो अपने दोस्तों से शेयर करना मत भूलिएगा। आप मेरे आगामी सभी पोस्ट के लिए subscribe भी कर सकते हैं। आप मुझे ईमेल भी लिख सकते हैं। मैं सारी ईमेल पढ़ता हूँ और जवाब देता हूँ।

Cheers!

Comments

comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *